रायगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़:-जगंली भालू ने तेंदूपत्ता तोड़ने गए युवक पर किया जानलेवा हमला …..

रायगढ़/धरमजयगढ़ 16 मई 2021। तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक के उपर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया है ।भालू के हमले से घायल युवक को धरमजयगढ़ के सरकारी अस्पताल में ईलाज कराया जा रहा है । जानकारी के मूताबिक धरमजयगढ़ के जमरगी डीह ग्राम पंचायत के आश्रीत ग्राम रजीदा में आज सुबह करीब 7 बजे तेंदूपत्ता तोड़ने गए सुखदेव राम नामक युवक के उपर जंगली भालू ने जानलेवा हमला कर दिया ।गनीमत थी कि युवक के आस पास में भी उंसके कुछ साथी तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे और उसकी चीख पुकार सुनकर उंसके पास जाने लगे तो भालू जंगल की ओर भाग गया ।युवक की जान तो बच गयी लेकिन भालू के हमले से उसका पैर लहू लुहान हो गया । उसी हालत में उसे चारपाई (खटिया)के सहारे जमरगी डीह (तकरीबन 3 किमी)लाया गया ।उंसके बाद निजी वाहन से उसे धरमजयगढ़ अस्पताल लाया गया जहाँ उसका गहन इलाज जारी है।
जानकारी के मूताबिक वन अमला के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया और विभाग उंसके ईलाज में पूरी मदद कर रहा है ।