रायगढ़/झणिक गुस्से पर क्रिकेट के बल्ले से वृद्ध पिता पर किया वार पिता की हुई हत्या…. आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर..।

*रायगढ़* । कल दिनांक 19.01.2022 के दोपहर लैलूंगा के ग्राम रामपुर पतरापारा में युवक द्वारा मामूली झगड़ा विवाद में उसके वृद्ध पिता को क्रिकेट के बल्ले से मारपीट कर हत्या कर दिया । लैलूंगा पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । दिनांक 19.01.2022 के दोपहर ग्राम रामपुर पतरापारा में एक वृद्ध की हत्या की सूचना पर थाना लैलूंगा से उप निरीक्षक बलदेवसाय पैंकरा, प्रधान आरक्षक सोमेश गोस्वामी, आरक्षक प्रमोद भगत और इलियास केरकेट्टा ग्राम रामपुर पहुंचे । जहां मृतक अनंतराम भगत पिता स्व. सुखीराम भगत (उम्र 62 वर्ष) का शव उसके घर के पास रखा हुआ था । मृतक के छोटे भाई अशोक कुमार भगत (उम्र 43 साल) पुलिस टीम को बताये कि दिनांक 19/01/2022 के दोपहर करीब 14.00 बजे इसका लडका अभिषेक भगत आकर इसे बताया कि बडे पापा अनत राम भगत (मृतक ) को उसका लडका दिवाकर भगत अपने पास रखे क्रिकेट के बैट से सिर में चार-पांच बार मारा है जिससे अनत राम खून से लतपत हो गया ।

तब तत्काल डायल 112 को कॉल कर बुलाये, डॉयल 112 वाहन के साथ संजीवनी वाहन 108 वाहन भी आई थी जिसके स्टाफ अनंतराम को चेक कर फौत हो जाना बताये । उप निरीक्षक बलदेव पैंकरा द्वारा घटनास्थल पर मर्ग पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर पुलिस टीम द्वारा *आरोपी दिवाकर भगत पिता अनत राम भगत उम्र 34 वर्ष निवासी रामपुर पतरापारा थाना लैलूंगा* की गांव में पतासाजी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी से पूछताछ में बताया कि दोपहर में उसका बेटा (मृतक का पोता) घर के पास क्रिकेट खेल रहा था जिसका बॉल पिताजी (अनंतराम भगत) को लगने पर पिताजी बच्चों को गाली गलौच कर रहे थे, तब मेरे बेटे को गाली गलौच कर रहे हो कहकर गुस्से से क्रिकेट के बल्ले से पिताजी के सिर में मारा जो फौत हो गये । आरोपी के अपराध स्वीकार बाद गिरफ्तार कर आज सुबह रिमांड पर भेजा गया है ।