Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़ पुलिस

रायगढ़ / चोरी की टूल्लू पंप बेचने की फिराक में घूम रहे आरोपी गिरफ्तार ………..

रायगढ़

आरोपी से चोरी की टूल्लू पंप के साथ घर में छिपाकर रखी हुई 06 सेट्रिंग प्लेट बरामद…..

रायगढ़ 1 Aug 2021 । चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस द्वारा आज दिनांक 01/08/2021 को मुखबिर सूचना पर चोरी की टुल्लू पंप बेचने की फिराक में घूम रहे संदिग्ध दूधनाथ चौहान को पकड़े । पकड़े गए आरोपी दूधनाथ से पूछताछ बाद उसकी निशांदेही पर उसके घर से 06 नग सेटरिंग प्लेट जुमला कीमती करीब ₹10,000 का बरामद किया गया है । *आरोपी दूधनाथ चौहान पिता केशव नाथ चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी भजनडीपा वार्ड क्रमांक 37 जूटमिल* अपने अपराध कबूलनामें में बताया कि रात के समय रिक्शा चलाने का काम करता है । करीब 3-4 माह पहले टुल्लू पंप व सेट्र‍िंग प्लेट की चोरी कर घर में छुपा कर रखा था । आज टुल्लू पंप बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था जिसे जूटमिल स्टाफ द्वारा मुखबीर सूचना पर पकड़ा गया । आरोपी के मेमोरेंडम पर टूल्लू पंप और उसके घर में पलंग के नीचे छिपाकर रखे 6 नग लोहे का सेट्र‍िंग प्लेट को बरामद किया गया है । आरोपी पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में प्रधान आरक्षक शम्भू पांडे, आरक्षक ओशनिक विश्वाल, प्रताप बेहरा की अहम भूमिका रही है ।

Back to top button