रायगढ़/युवती ने दो आदतन बदमाशों पर रास्ता रोककर परेशान करने की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार…..

● #चक्रधरनगर पुलिस आरोपियों पर अपराध दर्ज के साथ की 151 CrPC की कार्रवाही, बदमाश गया जेल….
*रायगढ़* । आज दिनांक 24.12.21 के दोपहर थाना चक्रधरनगर आकर कॉलेज की छात्रा द्वारा ग्राम बंगुरसिया के हमीरपुर बंगुरसिया मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल से शुभम चौहान और पाश्कल तिर्की द्वारा रास्ता रोककर गाली गलौच करने की लिखित शिकायत लेकर थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह से मिली । थाना प्रभारी द्वारा महिला विवेचक को शिकायत पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294,341,34 का अपराध दर्ज करने निर्देशित किये तथा पेट्रोलिंग में कार्यरत प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत को दोनों आरोपियों की पतासाजी कर थाने लाने का निर्देश दिये । पेट्रोलिंग पार्टी दोनों आरोपियों की पतासाजी किया गया , जिनके द्वारा आरोपी *पास्कल तिर्की पिता भुवनेश्वर तिर्की उम्र 26 साल निवासी ITI कालोनी चक्रधरनगर* को ग्राम भगोरा के पास से हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।

आरोपी शुभम चौहान फरार है । दोनों आरोपी पूर्व में हत्या का प्रयाय तथा आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी रहे हैं । थाने में लाये गये । आरोपी पास्कल तिर्की द्वारा प्रार्थीया को देख लेने की धमकी देने पर थाना प्रभारी द्वारा आरोपी पास्कल तिर्की पर धारा 151, 107, 116(3) CrPC की पृथक से कार्रवाई कर न्यायालय पेश किया गया, आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी पास्कल तिर्की को जेल दाखिल किया गया है ।