रायगढ़/जंगली हाथी ने एक युवक को दर्दनाक तरिके से मौत के घाट उतारा…….

धरमजयगढ़ 29 jun 2021 । रायगढ़ जिले अन्तर्गत आने वालें वन मंडल धरमजयगढ़ में पिछले मंगलवार को जहां करंट लगने से एक मादा हाथी की मौत हुई थी वहीं आज एक जंगली हाथी ने एक युवक की दर्दनाक तरिके से जान ले ली इंसान और जंगली हाथियों की मौत का यह सिलसिला विगत कई वर्षों से चलता आ रहा है।तो वहीं ताजा मामला वनमंडल धरमजयगढ़ के गेरसा का जहां देर रात एक जंगली हाथी लगभग कटहल की तलाश में गांव में घूसा और धरम सिंह राठिया घर के पीछे स्थित बाड़ी में पहुंच गया होगा ।
वहीं उसी वक्त धरम सिंह राठिया उम्र लगभग 35 साल भी अपनी बाड़ी की तरफ शौच के लिए गया हुआ था, कि इसी बीच जंगली हाथी से मृतक का मुठभेड़ हो गया जिसमे हाथी ने युवक को पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया।
पास जाने पर देखा तो उसके लड़के की मौत हो चुकी थी और जंगली हाथी घटना स्थल से जा चुका था। इसके अलावा इस घटना के बाद ग्रामीणों में एक तरफ जहां दहशत का माहौल है तो दूसरी ओर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। बहरहाल सम्बंधित विभाग की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुचकर आगे के कार्यवाही में जुट गई है।