हत्या के प्रयास मामले का फरार आरोपी राजू सिंह गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर….

रायगढ़
● घटना में शामिल तीन आरोपी किये जा चुके हैं गिरफ्तार, छाल के कूड़ेकेला की घटना…
रायगढ़ 14 nov 2021 । थाना
प्रभारी छाल उप निरीक्षक प्रवीण मिंज द्वारा हत्या के प्रयास मामले के फरार आरोपी राजू सिंह राजपूत निवासी कूड़ेकेला छाल को गांव आने की सूचना पर उसके गांव में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया । आरोपी अपने तीन साथियों के साथ गांव के कृष्णादास महंत और उसके भाई के साथ मारपीट किया गया था, जिसमें कृष्णादास महंत को गंभीर चोटें आई थी, छाल पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध हत्या का प्रयास का अपराध दर्ज किया गया था । दिनांक 20.01.2021 की रात्रि ग्राम कूड़ेकेला में रहने वाले भाई गोपी दास महंत उसके भाई कृष्णा दास महंत के साथ गांव के *राजु ठाकुर, बिट्टु उर्फ कन्हैया ठाकुर, राजेश सिंह, विशम्भर सिंह* खेत, बाड़ी के विवाद को लेकर गाली गलौच मारपीट किये थे ।
घटना को लेकर आहत की मां श्रीमती सावित्री बाई के शिकायत पत्र पर दिनांक 08/02/2021 को आरोपीगण के विरूद्ध थाना छाल में अप.क्र. 23/2021 धारा 294,323,325,506,459,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया था । विवेचना दरम्यान कृष्णा दास महंत के मुलाहिजा (मेडिकल) रिपोर्ट के क्यूरी कराकर प्रकरण में *धारा 307 भादवि* जोड़ी गई । घटना के बाद से चारों आरोपी कुडेकेला अपने घर से फरार हो गये थे ।
आरोपी आरोपी कन्हैया उर्फ बिट्टू ठाकुर, विशम्भर सिंह तथा राजेश सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी राजू सिंह राजपूत पिता इजहार सिंह राजपूत 27 साल निवासी कुडेकेला लगातार गिरफ्तारी के भय से फरार था, जिसके गांव आने की सूचना पर थाना प्रभारी छाल अपने स्टाफ के साथ आरोपी के गांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिसे आज रिमांड पर भेजा गया है ।