शादी का झांसा देकर छः साल तक करता रहा दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार………

मुंगेली 17 म ई 2021। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को फास्टरपुर पुलिस ने हिरासत में लिया। मामला फास्टरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केशलि खुर्द का है, जहां नेमसिंह ओगरे पिता रामाधार ओगरे उम्र लगभग 23 वर्ष अपने ही गांव की लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसाकर पिछले पांच-छह वर्षों से लगातार शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण कर रहा था, किंतु बाद में पीड़िता ने आरोपी नेमसिंह ओगरे से शादी करने की बात कहने पर नेमसिंह ओगरे किसी न किसी बात का बहाना बनाकर शादी से टालमटोल करता रहा। पीड़िता को आरोपी नेमसिंह के दुसरी जगह शादी करने की बात पता चली तो पीड़िता आरोपी के घर पहुंच कर सारी बातें आरोपी के परिजनों को भी बताई परंतु वहां आरोपी के परिजनों द्वारा पीड़िता को घर से भगा दिया गया। तब पीड़िता ने फास्टरपुर थाना पहुच प्रभारी फास्टरपुर संजीव कुमार ठाकुर को बताई। जिसके बाद महिला संबंधि अपराध होने को देखते हुए फास्टरपुर पुलिस हरकत में आयी और पीड़िता की लिखित शिकायत पर 376 भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नेमसिंह ओगरे को तत्काल हिरासत में ले लिया।