कोविड मरीजों को सारंगढ़ कांग्रेस ने भेंट की कूलर

विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवम जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार रहे उपस्थित
हमेसा मरीजो के हर समस्या को अपना समस्या मान कर कांग्रेस कार्य करती है हमारे नेताओं को साधुवाद- शुभम बाजपेयी
सारंगढ 30 अप्रैल 2021। सारंगढ स्थानी मंगल भवन कोविड-19 सेंटर में आज सारंगढ़ विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवम अनुसूचित विकास प्राधिकरण अध्यक्षय श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार के सौजन्य से 6 नग कूलर प्रदान किया गया कोविड-19 सेंटर में भर्ती कोविड-19 मरीजों के लिए यह बहुत ही राहत की बात है इस अवसर पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सिदार साहब वरिष्ठ कांग्रेसी श्री सूरज तिवारी नगर पालिका अधिकारी श्री संजय सिंह नगर कांग्रेश अध्यक्ष पवन अग्रवाल एनएसयूआई के प्रदेश सचिव शुभम बाजपेई एल्डरमैन बबलू बहिदार अभिषेक शर्मा भी उपस्थित थे विधायक महोदय एवं जिला अध्यक्ष महोदय ने सभी नगर वासियों से अपील की है यथाशक्ति मंगल भवन कोविड-19 सेंटर में जरूरत की चीजें जैसे ऑक्सीजन सिलेंडर कूलर पंखा दान करें!
हमेसा मरीजो के हर समस्या को अपना समस्या मान कर कांग्रेस कार्य करती है हमारे नेताओं को साधुवाद- शुभम बाजपेयी


कांग्रेस पार्टी हमेसा आमजनता और मरीज की देखभाल में हर मुनकीन कोशिस कर करती है इस सराहनीय कदम के लिए सारंगढ एब्ल्डरमैन और एनएसयूआई प्रदेश सचिव शुभम बाजपेयी ने सभी नेताओं का साधुवाद किया है साथ ही कोविड के मरीजों की हर मुनकिंन मदद करने की बात कही है!