Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़
सारंगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़:- यूरिया के लिए किसान परेशान रोज काट रहे समितियों के चक्कर……Black Marketing की आशंका……

सारंगढ़ 7 july 2021 । यूरिया के लिए प्रतिदिन किसान काट रहें समितियों के चक्कर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बारिश का मौसम शुरु होते ही यूरिया खाद की कालाबाजारी (Black Marketing) शुरू हो गई है। किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने से वे काफी परेशान हैं।

किसान समितियों के चक्कर पिछले कई दिनों से काटने पर विवश हैं। किल्लत के चलते सही समय पर फसलों को खाद नहीं दे पाने का भय सता रहा है। उनका कहना है कि यदि समिति में खाद आता भी है तो कर्मी अपने चहेतों को वितरित कर देते हैं।
किसानों को इस समय धान की फसल के लिए खाद की बहुत जरूरत है लेकिन किसानों को कई-कई दिन तक चक्कर लगाने पर भी खाद नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।