Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़/ राशन दुकान से मोबाइल की चोरी ,चोर हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद दिखिए पूरी वारदात की विडिओ…..

सारंगढ 12 Dec 2021 । राशन दुकान से मोबाइल चोरी की एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जहाँ चोरी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सारंगढ के कुशलनगर में राशन विक्रेता की दुकान में चोरी की यह वारदात हुई है। जहां शनिवार को एक युवक कुछ सामान लेने के बहाने दुकान पर आया और दुकानदार को बातों में उलझा कर दुकान पर रखे vivo का एक मोबाइल लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। चोरी करने वाले युवक को शायद इस बात की भनक नहीं थी कि दुकान के अंदर बाहर चारों तरफ से उसको सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्ड कर रहा है।

देखिए पूरी वारदात….

चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरा मेन कैद हो गई तथा वहीं, जब युवक मोबाइल को चोरी करके चला गया और थोड़ी देर बाद दुकानदार को एहसास हुआ कि उसके यहां से मोबाइल गायब है तो दुकानदार ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा से छानबीन करने की कोशिश की छानबीन के दौरान सीसीटीवी कैमरे में तमाम वारदात रिकॉर्ड हो गया था

सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ दिखाई दे रहा है।एक युवक जो सफेद कलर का शर्ट पहनकर दुकान में कुछ सामान लेने के बहाने आया युवक किस तरह से मोबाइल को चोरी करके ले गया चोरी हुए मोबाइल मालिक का नाम संदीप कुमार पंडा हैं जो ग्राम देवारीपाली बरमकेला निवासी हैं जिसका मोबइल मॉडल VIVO YA51 हैं IMEI नंबर 86350058971776 और 863500058971768 हैं मोबइल में लगे SIM नंबर 7898203560 एयरटेल और 8770389155 जिओ हैं इसके बाद दुकानदार ने सारंगढ थाना में इसकी शिकायत की फिलहाल युवक का पहचान अभी नहीं हो पाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button