Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़
सारंगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ :- बायोडीजल पर जिला अधिकारियों की ताबड़तोड़ कार्यवाही ,बायोडीजल माफियाओं मे मचा हड़कंप देखिए विडिओ…….

सारंगढ़ 17 Aug 2021 । लम्बे समय से मिल रही शिकायत को देखते हुए गुड़ेली के एक क्रशर मे बायोडीजल पर छापेमारी कार्यवाही की जा रही हैं।
वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां पर फ्यूल इंस्पेक्टर अधिकारी रायगढ़ के द्वारा बायोडीजल से भरा टैंकर को जब्त किया गया है ।जहां पर कई हजार लीटर बायोडीजल की जब्ती की गई है ।
हालांकि अभी बायोडीजल है या और कुछ इसकी जांच के लिए सैंपल भेजा गया है और आगे की जांच की जा रही है । जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बता दें की इस क्षेत्र में अधिकांश क्रशरों में बायोडीजल का उपयोग किया जाता है।
तो वहीं इस क्षेत्र में बायोडीजल पर कार्यवाही न होने की वजह से ही कुछ क्रशर संचालकों के हौसले बुलंद है।परन्तु हो रहे कार्यवाही से बायोडीजल माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।