Uncategorizedसारंगढ़

सारंगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़:-कोसीर थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग,एसडीएम एवं एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन पढ़िए पूरी खबर..।

सारंगढ़ । सारंगढ़ विकास खंण्ड के कोसीर थाना के थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल पर जबरान घर से उठाकर विगत 14 अप्रैल 2021 को ग्राम लेंधरा के एक युवा लेख कुमार भारद्वाज को कोसीर थाना के पुलिस ने जबरन घर से उठाकर थाना ले गया और थाने के अंदर उस लड़के के साथ बेरहमी से मारपीट किया जिससे लड़के के शरीर में कई जगह खून के धब्बों का निशान पड़ गया है।

बुरी तरह से युवक को मार पिट किया गया लेख कुमार भारद्वाज दोपहर एक बजे अपने घर में खाना खा रहा था तो उसी समय कोसीर थाना प्रभारी श्री कमल पटेल ने अपने कुछ पुलिशकर्मी साथियों के साथ उसे घर से उठा कर कोसीर थाना ले गया और तुम बथमाश हो ऊपर से फोन आया है कहते हुए बेल्ट पटटे से बेरहमी तरीके से अन्धाधुन मारना शुरू कर दिया युवक का एक भी बात नही सुने जिससे पिड़ित युवक के पिछवाड़े और हांथ मे काफी गहरी चोट आई है जो शरीर पर खुन का गोल मटोल काले धब्बे का जो निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है पुलिश अधिकार के रवैये से लग रहा की युवक से जातिगत दुश्मनी रख कर उस पर अपनी बर्बरता उतार रहा है यदि पुलिश ईस्पेक्टर को लगता था की युवक जुवाड़ी बदमाश है तो उसके ऊपर कानुनी कारवाही करते हुए केश बना कर न्यायालय में पेश करना था ।

ऐसा दादागिरी पूर्वक खाखी गुंड़ागर्दी करने का आखिर उसे अधिकार किसने दिया इस घटना से आम जनता और समाज काफी आक्रोश है। जिससे इसी अन्याय, अत्याचार के विरोध में बहुजन समाज पार्टी सारंगढ़ इकाई ने संबंधित पुलिश ईस्पेक्टर को एसडीएम (राजस्व), एसडीओपी (पुलिस) को अल्टीमेटम देते हुए सचेत किये और कोसीर थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल को तुरंत निलंबित करने सारंगढ़ विकास खंण्ड के थाना क्षेत्रों से बाहर रखा जाय अन्यथा ऐसे आत्याचारी व स्वेच्छाचारी थाना प्रभारी के रवैये से आम जनता और बहुजन समाज पार्टी बर्दाश्त नही करेगी कहकर और लाॕकडाउन अवधि तक थाना प्रभारी को कमलकिशोर पटेल व उक्त पुलिस के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो लॉक डाउन के बाद बहुजन समाज पार्टी सारंगढ़ इकाई ठोस कदम उठाएगी..जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन होगी कोसीर थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए बहुजन समाज पार्टी सारंगढ़ इकाई ने एसडीएम (राजस्व), एसडीओपी (पुलिस) को ज्ञापन सौपे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button