Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़:- परसदा बेरियर भारत माता चौक में पेट्रोलिंग करते अचानक पहुंचे एसडीओपी जितेंद्र खुटे, अनावश्यक घूमने वाले पर आखिर क्या हुआ पढ़िये पूरी खबर……

दिनेश जायसवाल

सारंगढ़ 9 मई 2021 । शहर एवं सबडिविजन में लगातार पेट्रोलिंग कर बेवजह घूमने वालो पे चालानी कार्यवाही कर लोगो को सख्त हिदायत दी जा रही एसडीओपी जितेंद्र खुटे के द्वारा लोगो को लगातार समझाइस दी जा रही है। कि अनावश्यक बाहर न निकले साथ ही आम जनता ब्यापारी आदि से अपील है कि lockdown का पालन करे पुलिस प्रशासन का सहयोग करे आपके सुरक्षा के लिए ही हम ड्यूटी पर है इसीलिए आप घर मे रहकर ही हमारा सहयोग करें।

Back to top button