Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ ब्रेकिंग न्यूज़ :- सावधान नगरपालिका क्षेत्रों की दुकानों पर बिक रहा है, ऐसा माल…..शासन की निर्धारित नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही….. पढ़िए पूरी खबर……भाग-१

एक्सपायरी डेट के बाद भी दुकान पर बेच रहे खाद्य पदार्थ किसी प्रकार दुकानदार को भय नहीं……

बड़े स्टोर्स एक्सपायरी डेट पास आने पर हटाने की जगह सस्ते दामों पर छोटे दुकानदारों को खपा देते माल

सारंगढ़ 26 jun 2021 । सारंगढ के गढ़ चौक में स्थित किराना एंड जनरल स्टोर्स में श्री आशीर्वाद खस्ता पूरी नामक नमकीन पैकिंग खाद्य एक्सपायर होने के वावजूद भी बेच दिया जा रहा है जिसपे खाने वालों के सेहत पर क्या असर पड़ेगा इनको रत्तीभर भर भी कोई फर्क नही छोटी दुकानों से लेकर बड़े स्टोर्स तक अखाद्य पदार्थ बेच रहे हैं। सरकार के जिम्मेदार विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जांच-पड़ताल नहीं होने से ये दुकानदार बेखौफ होकर अखाद्य सामान बेच रहे हैं और पार्टियों क्योंकि ये चिप्स जैसे दिखने वाले नमकीन है लेकिन एक्सपायर होने के कारण सेहत पर बुरा प्रभाव पढ सकता है। कम कीमत की समान को अधिक कीमत पर खपा रहे हैं। इनके निशाने पर सबसे अधिक छोटे बच्चे हैं, जो पैकिंग और एक्सपायरी डेट को पढऩा नहीं जानते। अधिकांश लोग भी इस तरफ ध्यान ही नहीं देते कि पैकेट पर क्या छपा है।


छोटे बच्चों के अलावा ये युवाओं और महिलाओं की पार्टियों में भी खपा दिया जाता है। कैटरिंग का काम करने वाले सस्ता माल खरीदकर खपा देते हैं। कैटरिंग वाले प्लेट में खुले खाद्य और पेय पदार्थ परोसते हैं, जिससे खाने-पीने वाले समझ नहीं पाते कि वह एक्सपायरी डेट वाला सामान खा-पी रहे हैं। यह धंधा सारंगढ गढ़ चौक में स्थित अंकित किराना स्टोर्स में चल रहा हैं यहां के सभी इलाकों में भी चल रहा होगा लेकिन गढ़ चौक में स्थित किराना स्टोर का सामान लेने वाले ग्राहक ने 5 पैकेट लिया और एक पैकेट को 4 दोस्त मिलकर खा भी लिए इस सम्बंध में दुकान दार के पास जाकर बोलने पर जो करना चाहते हों कर सकते हो बोला गया। इस बात का और ज्यादा खुलासा हमारी मिडिया टीम ने एक्सपोज के स्टिंग का वीडियो भी है। सरपंच मल्दा ने भी खरीदा उसका बाइट भी सेव रखा गया है।

यहां बिक रहा था नमकीन

सारंगढ नगरपालिका गढ़ चौक में स्थित अंकित किराना एंड जनरल स्टोर पर मिडिया टीम ने जाकर एक्सपायरी डेट का सामान खरीदा। अंकित किराना स्टोर पर पहुंचा। वहां चिप्स जैसे नमकीन के सैकड़ो ब्रांड के पैकेट एकत्रित रखे हुए थे। इनमें घटक पदार्थ मैदा,अजवायन,खाद्य तेल,नमक और लाल मिर्ची मिला हुआ दर्शाया गया है। जिसमे 250 ग्राम के सैकड़ो पैकेट जिनपर मैन्युफैक्चर डेट 24.02.2021अंकित थी और नीचे बेस्ट बिफोर 45 दिन लिखा था। ये पैकेट साल पुराने होने पर भी बेचे जा रहे होंगे क्योंकि यहां कई और नमकीन भी इसी तरह के रहते होंगे जो अखाद्य हो जाने के बाद भी बेचे जा रहे होंगे यहां जांच का विषय बनता है।

बड़े स्टोर्स ऐसे खपाते माल

इस धंधे के जानकारों की मानें तो बड़े स्टोर्स खाने-पीने के कई सामान बहुत कम कीमत पर खपाते हैं। इनके ग्राहक बस्तियों और आसपास के ग्रामीण इलाकों के दुकानदार और कैटरिंग का काम करने वाले होते हैं। बस्तियों और ग्रामीण इलाकों की दुकानों पर ज्यादा कोई ध्यान नहीं देता। शहर के ही कई इलाकों में एक्सपायरी डेट अधिकांश लोग नहीं देखते। एक्सपायरी डेट करीब आने पर बड़े स्टोर्स थोक में माल खपाने का प्रयास करते हैं।

कुछ स्टोर्स में यह नहीं बिका तो उन्होंने वापस करने और लोडिंग-अनलोडिंग के तमाम झंटट व खर्चों से बचने के लिए कैटरर्स या दुकानदारों को खपा दिया। पुराना माल पार्टियों में आसानी से खपाया जाता है। पार्टी में नमकीन, कोल्ड ड्रिंक्स, सोडा आदि खोलकर परोसे जाते हैं। वहां पर कोई नहीं देखता कि एक्सपायरी डेट का सामान उन्हें परोसा जा रहा है। इसी तरह पाउच फटने या एक्सपायरी डेट आने पर कुकिंग ऑयल, बटर, चीज, घी आदि को खपा दिया जाता है। इन्हें खपाने पर कोई यह नहीं देखता कि खाने कितने पुराने कुकिंग मीडियम में तैयार किया गया है।

सजा और अर्थदंड का प्रावधान

अखाद्य पदार्थों को बेचने वाले के खिलाफ एफएसएसएआइ के नियमानुसार कार्रवाई की जाती है। एफडीए कम से कम 25 हजार रुपए से अधिकतम दो लाख रुपए तक जुर्माना कर सकता है। विभाग प्रकरण बनाकर न्यायालय में प्रस्तुत करता है, जिसमें कम से कम तीन महीने की सजा का प्रावधान है।

समान खरीददार ने किया शिकायत:-
सारंगढ अनुविभागीय अधिकारी(रा.) ,पुलिस थाना सारंगढ, नगरपालिका सीएमओ सारंगढ, और FSO विभाग के अधिकारी को प्रतिलिपि बनाकर दिया गया है। जिसपर जल्द कारवाही का मिला आस्वासन।

Back to top button