newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़
सारंगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़/अजीबोगरीब मामला धरती खुदाई से निकला शिवलिंग की चोरी थाने में हुई शिकायत……..

सारंगढ़ -बरमकेला/20 sep 2021 । रायगढ़ जिले के सारंगढ़ विधानसभा अन्तर्गत आने वाले बरमकेला क्षेत्र कलगाटार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यह बात आग की तरह फैल गई की गोमड़ा अभ्यारण्य जंगल के बीचों बीच स्थित गाँव कलगाटार है।जहाँ शिवलिंग धरती खुदाई से निकला था परन्तु शिवलिंग की चोरी हो गई है। पिछले दिनों धरती खुदाई से निकले शिवलिंग चोरी हो गई है।

वहीं मिली जानकारी के अनुसार 17 सितम्बर को शिवलिंग की चोरी होने की बात सामने आ रही हैं।