Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़-अज्ञात कारणों से महिला ने लगाई फांसी….

सारंगढ़ 23 म ई 2021। सारंगढ़ ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले उप तहसील कोसीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अंण्डोला से ताजा मामला सामने आ रही है जहाँ अंण्डोला गांव में एक महिला ने बहरा खार के नरवा के पास एक पेड़ पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली है। जिसकी उम्र लगभग 65 वर्षीय बताया जा रहा है तो वहीं सूचना मिलते ही कोसीर पुलिस व सारंगढ़ एसडीओपी मौके पर पहुचे पंचनामा तैयार करने के बाद शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाए और पोस्टमार्टम के लिए शव को सारंगढ़ भेजा गया है । वहीं अज्ञात कारणों की पुलिस विभाग द्वारा पतासाजी की जा रही है ।

Back to top button