Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ ब्रेकिंग :- लक्ष्मी ज्वेलर्स में बीती रात अज्ञात चोरों का धावा जाँच में जुटी सारंगढ पुलिस…..


सारंगढ़ 21 Aug 2021।सारंगढ थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है।वहीं ताजा मामला सारंगढ़ के प्रताप गंज का है ।जहां स्थित श्री लक्ष्मी ज्वेलर में अज्ञात चोर ने बीती रात धावा बोल दिया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

तथा वहीं सारंगढ पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचकर मामले की जांच कर रही है मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात चोर के द्वारा वहां लगे सीसी टीवी कैमरे को निकाल कर तोड़ दिया गया है वही बाकी लगे सीसी टीवी कैमरा को देखा जा रहा है।

रायगढ़ जिले से एक्सपर्ट व स्नेफर डॉग को जांच के लिए बुलाया गया है बाकी की पता साजि की जा रही है।वहीं हुए इस वारदात सें क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button