82 वर्षीय वृद्ध महिला को सारंगढ़ जनपद सीईओ अभिसेक बनर्जी ने कियोस्क शाखा वाले को बुलवार दिलाया पैसा

बोल न पाना एवम फिंगरप्रिंट के समस्या से जूझ रही थी वृद्ध महिला अधिकारियों की सक्रियता से खुश हुई
सारंगढ़ 24 Aug 2021। सारंगढ़ जनपद में मानवता को मिलाने वाला दृश्य सामने आया है जिसमें एक वृद्ध महिला जो बोल नहीं पाती थी और जिसके फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो आता था उसकी पेंशन के पैसा 26 महीने तक पेंडिंग हो गया था, जिससे वृद्ध महिला की समस्या विकराल रूप ले रही थी! जिसमें सक्रियता दिखाते हुए जनपद के अधिकारियों ने कियोस्क शाखा से आदमी भुगतान करवाया पूरा मामला कोन्दी जायसवाल पति भगाऊँ जायसवाल ग्राम पंचायत टाड़ीपर उम्र 82 वर्ष और बोल भी नही पाती जिस कारण से 26 माह का पेंशन खाता से नही निकाल पाई थी। जनपत पंचायत सारंगढ़ के CEO अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर पेंशन भुगतान तत्काल खगेश जांगड़े लिपिक पेंशन शाखा द्वारा कियोस्क ICICI Bank ऑपरेटर श्री कुबेरचरण जायसवाल को बुलाकर 16900रु 26 माह की पेंशन राशि भुगतान किया गया।