Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़सारंगढ़

सारंगढ़-गुड़ेली ब्रेकिंग /सहायक कलेक्टर ने की गुड़ेली टिमरलगा में ताबड़तोड़ कार्यवाही क्षेत्र में मचा हड़कंप देखिए विडिओ…..

सारंगढ़ 4 sep 2021 । रायगढ़ जिले सारंगढ़ ब्लॉक अन्तर्गत आने वाले प्रसिद्ध गौण खनिज ग्राम गुड़ेली मे अवैध रूप से फलाईएस डम्पिंग पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की है।वहीं लगातार इस विषय में बताया कि सहायक कलेक्टर ने बताया कि अवैध रूप से फलाईएस डम्पिंग की शिकायत मिल रहा था।

मौके पर औचक निरीक्षण किया गया जिसमें अवैध रूप से फलाईएस डम्पिंग करते पाये जाने पर सात डम्फरों पर जप्ती की कार्यवाही की गई हैं तथा लगातार हो रहे फलाईएस डम्पिंग पर कार्यवाही को लेकर क्षेत्र के लोगों में खुशी का महौल है।तो वहीं गुड़ेली के अधिकांश क्षेत्रों मे अवैध खनन कर बड़े -बडे़ गड्ढों पर यह फलाईएस का अवैध खेल खेला जा रहा है।तथा वहीं सहायक कलेक्टर ने भूमि भास्कर मिडिया टिम को बताया की फलाईएस डम्पिंग में हर एक लेअर फलाईएस डालने के बाद मिट्टी डालना जरूरी है।परन्तु गुड़ेली में जितने जहग डालें जा रहें फलाईएस जगहों पर कहीं पर कोई दूर दूर तक मिट्टी का एक बूंद नजर नहीं आ रहा।जिसकी शिकायत पर उन पर भी कार्यवाही करने की बात कही गई हैं।

गुड़ेली में सहायक कलेक्टर के साथ सारंगढ़ तहसीलदार BR.भगत ,पर्यावरण अधिकारी ,तथा सारंगढ़ थाना प्रभारी के सहयोग से ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई हैं।

Back to top button