सारंगढ़ -कनकबीरा / घर पर अवैध रूप से शराब बेचने की पुलिस को मिली थी सूचना, 20 लीटर महुआ शराब जप्त….

रायगढ़
● चौकी प्रभारी कनकबीरा किये ग्राम कोटवार के घर शराब रेड कार्रवाई….
सारंगढ़ 15 sep 2021 । दोपहर चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक एमडी जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा ग्राम छींचपानी के कोटवार के घर शराब रेड कार्रवाई किया गया । चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोटवार अवैध रूप से शराब बनाकर बेचता है । पुलिस की अचानक धमक पर आरोपी सन्न रहा गया और उसने अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करना स्वीकार किया । आरोपी अपने घर अंदर से *20 लीटर महुआ शराब, कीमती 2,000 रूपये* का लाकर पेश किया जिसे, पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर आरोपी *सियाराम पिता साधूराम चौहान 40 साल निवासी छिंचपानी चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़* को चौकी लाया गया जिस पर धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

शराब रेड कार्रवाई में चौकी प्रभारी एमडी जायसवाल के साथ सहायक उप निरीक्षक पी.एल. चन्द्रा, आरक्षक गुलशन चौधरी, दयानंद निषाद
शामिल थे ।