Uncategorizedपुलिससारंगढ़

सारंगढ़/रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने पाँच थाना प्रभारियों का किया फेरबदल….जानिए सारंगढ़ थाना प्रभारी आखिर कौन है ……

रायगढ़ 23 jun 2021 । रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने जिले फेर बदल करतें हुआ पाँच थाना प्रभारियों की फेर बदल किया है। तो वहीं रायगढ़ से अमित शुक्ला को सारंगढ़ का थाना प्रभारी बनाया गया है। तथा नाथूराम नायक को जूटमिल जोबी चौकी का प्रभार व रामस्वरूप नेताम को चौकी जूटमिल तथा प्रेमसाय भगत को थाना कोतवाली और रमेश बेहरा रक्षित केन्द्र थाना तमनार का प्रभार सौपा गया है।

देखे आदेश…….

Back to top button