सारंगढ़/ अवैध महुआ शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार….शराब परिवहन करते पकड़े गये आरोपी से 40 लीटर महुआ शराब की जप्ती, डोंगरीपाली पुलिस की कार्रवाई….

*रायगढ़* । आज दिनांक 28.01.2022 को अवैध शराब की सूचना पर कार्रवाई करते हुये डोंगरीपाली टीआई जितेन्द्र एसैया द्वारा क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के कारोबार में सक्रिय आरोपी को शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया है । टीआई एसैया को सूचना मिली थी कि ग्राम घोघरा का डोलामड़ी चौहान क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बेचता है, आज भी महुआ शराब लेने कांवर लेकर निकला है, सूचना पर स्टाफ के साथ *सोनबला चौक मेन रोड़* पर नाकेबंदी किया गया शाम करीब 17.00 बजे आरोपी को कांवर में शराब लेकर आते हुये स्टाफ पकड़े । *आरोपी डोलामडी चौहान उम्र 38 वर्ष सा. घोघरा थाना डोंगरीपाली* के कब्जे से *40 लीटर अवैध महुआ शराब* की जप्ती की गई है । आरोपी पर थाना डोंगरीपाली में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया है । कार्रवाई में टीआई जितेन्द्र एसैया के साथ प्र.आर. 40 हीरालाल तिवारी, आर.1119 विशाल यादव, 968 जगजीवन जोल्हे, 1031 जयमन एक्का शामिल थे ।