Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़
सारंगढ़/अज्ञात व्यक्ति ने अधिवक्ता के रखे बैंग को वाहन से किया पार……

सारंगढ़ 16 july 2021 । अन्तर्गत आने वाले ग्राम अमलीपाली निवासी सहेश किशोर रात्रें अधिवक्ता अपने क्षतिग्रस्त वाहन का इंश्योरेंस केलेम करवाने के काम से आर्टिका वाहन बुकिंग कर रायगढ़ गयें हुए थे।तथा अपने सभी दस्तावेजों को वाहन में बैंग के अन्दर रखें हुआ था।तथा कुछ कार्य के लिए अपने पास रखें बैंग को वाहन में छोड़ कर गयें ही थें ,आकर देखा तो बैंग इधरउधर बिखरा हुआ था तथा अपने बैंग मे रखें दस्तावेजों को देखा तो बैंग से गायब हो चूका था। वहीं पीड़ित अधिवक्ता ने अपने क्षेत्र के थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।तथा वहीं केड़ार थाना प्रभारी जाँच में जुटी हुई है।
