सरिया नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया दैहिक शोषण, आरोपी गिरफ्तार….

● शारीरिक शोषण की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की #सरिया पुलिस…..
● अपराध कायमी कर आरोपी के गांव में दबिश देकर लाया गया थाने, पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज…..
*रायगढ़* । महिला संबंधी अपराधों पर संवेदनशील रायगढ़ पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लखन पटले के दिशा निर्देशन तथा मार्गदर्शन पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई किया जा रहा है । *दिनांक 20.02.2022 के सुबह* सरिया थानाक्षेत्र की नाबालिग बालिका अपने परिजनों के साथ थाना सरिया आकर *आरोपी नवीन खड़िया पिता वासु प्रसाद खडिया उम्र 20 वर्ष निवासी थानाक्षेत्र सरिया* के विरूद्ध दुष्कर्म की शिकायत पर कार्रवाई के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया । पीड़िता की ओर से उसके परिजन द्वारा दिये गये आवेदन पत्र पर लेख किया गया है कि आरोपी नवीन खड़िया द्वारा पीड़िता को शादी का झांसा देकर दिनांक 19/02/2022 के सुबह करीबन 10/00 बजे भागकर ले गया था जिन्हें ढूंढते हुये रायगढ के रेल्वे स्टेशन के सामने पकड़े और दोनों को गांव लाये । लड़की अपने परिजनों के बताई कि दिनांक 18-19.02.2022 के दरम्यानी रात घर के बाहर से नवीन खडिया बुलाकर गांव के एक सुने मकान में लेकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया और इसके पहले भी शादी का प्रलोभन देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाया था जो बदनाम कर दुंगा कहकर धमकी देकर दिनांक 19.02.2022 को भगा ले जा रहा था । थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल द्वारा पीड़ित बालिका का महिला अधिकारी के पास कथन के लिये भेजा गया और अपने स्टाफ के साथ आरोपी के घर दबिश दिया गया । आरोपी नवीन खड़िया गांव से फरार होकर रायगढ़ आ गया था जिसकी पतासाजी करते हुए सरिया पुलिस की टीम द्वारा आरोपी को गोपालपुर थाना चक्रधरनगर क्षेत्र हिरासत में लेकर थाना लाया गया है । आरोपी नवीन खड़िया पर धारा 363, 366, 376 IPC 4, 6 Pocso Act के तहत कार्रवाई की गई है, आरोपी को आज सुबह न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।