देवर के साथ भाभी को देखकर बड़े भाई ने उठाया खौफनाक कदम ,आप भी हो जायेंगे हैरान…।

अंबिकापुर 7 oct 2021 । चरित्र संदेह में भाई ने भाई की जोरदार पीटाई कर दी जिससे छोटे भाई की दर्दनाक मौत ईलाज के दौरान हो गई। वहीं इस सनसनीखेज मामला आधी रात पड़ोसी के घर से बर्थ डे पार्टी सेलिब्रेट कर लौट रहे छोटे भाई की बड़े भाई ने डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल आरोपी ने मंगलवार की देर रात अपनी पत्नी के साथ छोटे भाई को बर्थ डे पार्टी से लौटते देख लिया। इस पर उसे शक हो गया कि उसकी पत्नी के साथ छोटे भाई का चक्कर चल रहा है।
इसी गुस्से में उसने भाई को अधमरा होते तक मारा। भाई को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
तथा वहीं पूरी घटना सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझगांव प्रतापपुर निवासी बृजलाल कोरवा पिता देव साय कोरवा 35 वर्ष के पड़ोस में रहने वाले रामसुंदर कोडाकू के घर में मंगलवार की रात बर्थडे पार्टी की है।
पार्टी में बृजलाल व उसका बड़ा भाई विजय शामिल होने गए थे। काफी देर बाद जब विजय वापस नहीं लौटा तो उसकी पत्नी खोजते हुए रामसुंदर के घर गई। वहां पता चला कि विजय अपने घर चला गया है। इसके बाद विजय की पत्नी अपने देवर बृजलाल के साथ वापस लौट रही थी।
इसी बीच रास्ते में विजय की नजर इन दोनों पर पड़ गई। अपनी पत्नी के साथ छोटे भाई का चरित्र संदेह के का शक करते हुए विजय ने पीछे से गाली-गलौज करते हुए बृजलाल की डंडे से बेदम पिटाई कर दी। सिर में चोट लगने कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम
उसे इलाज के लिए प्रतापपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां उसकी स्थिति की गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दी है।इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।