Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

पुलिस की सघन जांच पड़ताल देख बाइक चोर रेल्वे ट्रैक पर बाइक छोड़ भागा….

#चौकी खरसिया पुलिस जप्त की बाइक, 12 फरवरी को चोरी हुई थी बाइक….

*रायगढ़* । खरसिया के कुशा भाउ काम्प्लेक्स से चोरी हुई हीरो एचएफ-100 बाइक की पतासाजी में जुटी चौकी खरसिया को आज दिनांक 15.02.2022 को बाइक रेल्वे ट्रैक पर लावारिश हालत में पड़ी मिली,जिसकी पहचान कर बाइक की विधिवत जप्ती की गई है । कल दिनांक 14.02.2022 को बाइक चोरी के संबंध में खरसिया गंज पीछे रहने वाले रूपेश शर्मा द्वारा दिनांक 12.02.22 को रात करीब 19.45 बजे इसकी मोटर सायकल *हीरो एचएफ -100 क0 सीजी-13-एपी-5735* के खरसिया कुशाभाउ ठाकरे काम्प्लेक्स से चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । रिपोर्टकर्ता रूपेश शर्मा बताया कि श्री मंगल स्टोन क्रेसर बानीपाथर में मुंशी का काम करता है । चोरी गई बाइक स्टोन क्रेसर के नाम से रजिस्टर्ड है । चौकी प्रभारी नंद किशोर गौतम द्वारा बाइक चोरी के संबंध में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर संदिग्धों से पूछताछ प्रारंभ किया गया । पुलिस की सघन जांच पड़ताल का नतीजा यह रहा कि बाइक चोर बाइक को रेल्वे ट्रैक पर छोड़ भाग गया था । अज्ञात चोर द्वारा बाइक की नम्बर प्लेट निकाल लिया गया है जिसके कागजात से बाइक का इंजन और चेचिस नम्बर मिलान किया गया जो चौकी खरसिया के कुशाभाउ ठाकरे काम्प्लेक्स से चोरी पर दर्ज अप.क्र. 60/2022 धारा 379 IPC से मिलान हुआ , जिसकी बरामदगी कर अज्ञात बाइक चोर के संबंध में चौकी प्रभारी मुखबिरों एवं स्टाफ को तैनात कर पतासाजी किया जा रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button