पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पड़ोसी को देखकर पति ने उठाया खौफनाक कदम…..!

रायपुर 13 Dec 2021। पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत मे पड़ोसी को देख पति ने युवक की पिट पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। तथा वहीं घटना के बाद आरोपी युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।घटना खमतराई थाना क्षेत्र के रामेश्वर नगर भानपुरी का है। तथा वहीं घटना 11 दिसम्बर की है। जहाँ मृतक पेशे से ड्रायवर था।
मृतक धानवेन्द्र साहू की पत्नी ने खमतराई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, शनिवार को धानवेंद्र अपने सेठ को लेकर रायगढ़ जा रहा हूँ कहकर रात 10 बजे निकला था। इसके बाद उसी रात 12 बजे उसके पति का फोन आया और बोला कि, उसे पड़ोस में रहने वाला भीम कुमार औऱ उसका दोस्त मिलकर मार रहा है, जिसके बाद मृतक की पत्नी पड़ोस में रहने वाले भीमसेन के घर पहुंची।जहाँ दरवाजा बंद कर पीट पीटकर अधमरा कर दिया था वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु होना बताया जा रहा है।