
● तेलीकोट में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर #चौकी खरसिया पुलिस की रेड कार्यवाही……
रायगढ़ 5 oct 2021 । पुलिस
अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन पर खरसिया क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने थाना एवं चौकी खरसिया पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 05/10/2021 को चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे के नेतृत्व में *तेलीकोट में* अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया । इस दौरान ग्राम तेलीकोट के देव कुमार चौहान पिता स्व0 बुदेश्वर सिंह उम्र 42 वर्ष के घर रेड कार्यवाही में 2-2 लीटर के कोल्ड ड्रिंक बॉटल व जरकीन में भरा हुआ *40 लीटर महुआ शराब* की जप्ती की गई है । एक अन्य कार्रवाई में पुलिस पार्टी तेलीकोट के अजय यादव ऊर्फ मंगल पिता छोटे लाल यादव उम्र 36 वर्ष के घर पहुंचकर अजय यादव को शराब रखकर बिक्री करने के संबंध में तलब किया गया ।

अजय यादव उर्फ मंगल अपने घर से 2-2 लीटर वाली बॉटल व प्लास्टिक जरकीन में करीब *30 लीटर महुआ शराब* लाकर पेश किया गया, जिसकी जप्ती की गई है । आरोपियों पर पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाही में चौकी प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक महेन्द्र खरे, अशोक देवांगन, आरक्षक सुरेन्द्र बंशी, महेश चौहान, सुरेन्द्र पटेल की अहम भूमिका रही है ।