Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

दलदल में गड़ा मिला युवक की लाश क्षेत्र में फैला सनसनी…. जाँच में जुटी पुलिस…!

रायपुर 15 Dec 2021। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के इंडस्ट्रीयल एरिया में आज एक लाश मिली है। जिससे क्षेत्र मे सनसनी फैल गई हैं। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। लाश के साथ ही एक लंबी रस्सी भी बरामद की गई है, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही हैं। तो वहीं पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है।

विदित है कि मंगलवार को उरकुरा के जब्बार नाले में एक एक महिला की लाश मिली थी, जो बुरी तरह से सड़ गई थी। उस महिला की भी पहचान नहीं हो पाई है। संदिग्ध अवस्था में मिली लाश की पहचान की कोशिश जारी है। तो आज दूसरे दिन राजधानी रायपुर के उरला स्थित मेटल पार्क रोड के डंपिंग एरिया में अज्ञात युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी।

दलदल में गड़ा था सिर

लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया, तो एक बाइक की चाबी मिली है। तो वहीं पैर में जूते भी हैं। वहीं उसका सिर दलदल में गड़ा हुआ था, जबकि पूरा धड़ बाहर था। पुलिस के मुताबिक मृत युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। उसके पास रस्सी मिलने से आशंका व्यक्त की जा रही है कि रस्सी से बांधकर उसकी हत्या की गई है। मामले की जांच में फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button