Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़बसना
रिशता हुआ शर्मशार पति ने पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर जलाकर उतारा मौत के घाट…..फिर हुआ ये…..

बसना 13 sep 2021 । थाना अंतर्गत ग्राम धुमाभांठा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक पति ने अपनी ही पत्नी को शराब पीने के बाद गाली गलौच किया, इसके बाद मारपीट कर उसपर मिट्टी तेल डालकर जला दिया मामले में बसना पुलिस ने आरोपी पति के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
मामला 1 सितम्बर का है जब मिट्टीतेल से जल जाने की सूचना पर तत्काल 112 की टीम ने पंकजनी चौहान पति देवनाथ चौहान को अस्पताल पहुंचाया था महिला के अधिक जल जाने के कारण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना से रायपुर रेफर किया गया था ।जहाँ ईलाज के दौरान डी.के. अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
मामले की जांच पर पुलिस ने आरोपी पति देवनाथ चौहान के विरुद्ध धारा 302 आई.पी.सी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।