लैलूंगा के मित्तल दम्पत्ति हत्या मामले छठा आरोपी गिरफ्तार, आरोपी निकला विधि के साथ संघर्षरत बालक….

*रायगढ़* 13 Dec 2021 । दिनांक 11/12/2021 को जिले के बहुचर्चित मित्तल दम्पत्ति हत्या के मामले में घटनास्थल से एफएसएल टीम द्वारा प्रिजर्व किये गये मानव बाल का डीएनए टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुआ था जो घटना में शामिल एक विधि के साथ संघर्षरत बालक के ब्लड से मैच हुआ है । वहीं घटना में शामिल फरार आरोपी की पतासाजी में तमिलनाडू में दबिश दे रही पुलिस टीम को आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । आरोपी पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये तमिलनाडू में दबिश दे रही पुलिस टीम की पतासाजी की भनक आरोपी को लगने पर तमिलनाडू से भागकर रायगढ़ आया जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम द्वारा रैरूमाक्षेत्र में आरोपी को हिरासत में लिया गया, जिसके पहचान पत्र एवं अन्य दस्तावेज चेक करने पर नाबालिग होने की जानकारी मिली है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना, एडिशनल एसपी श्री लखन पटले तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर जांच टीम द्वारा फरार आरोपी के संबंध में दबिश दी जा रही थी । जांच टीम को फरार आरोपी के घटना के बाद दिगर प्रांत तमिलनाडू भाग जाने की जानकारी मिली थी जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम तामिलनाडू आरोपी गिरफ्तारी के लिये भेजा गया था किन्तु आरोपी द्वारा वहां से भी फरार हो गया । जांच टीम फरार आरोपी पर मुखबिर तैनात कर रखा गया था जिसके पुन: तमिलनाडू पर छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम तमिलनाडू रवाना हुई थी, जिसे तमिलनाडू से पीछा करती हुई पुलिस टीम द्वारा रैरूमाक्षेत्र में दबिश देकर पकड़ा गया है । अपचारी विधि के साथ संघर्षरत बालक माह सितम्बर में लैलूंगा के सब्जी दूकान तथा मछली दूकान में हुई चोरी में अपने इन्हीं साथियों के साथ शामिल था, जिनमें भी गिरफ्तारी किया गया । अपचारी विधि के साथ संघर्षरत बालक को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जल्द आरोपित बालक का न्यायालय से पुलिस रिमांड लिया जावेगा
।