Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़

अजीबोगरीब मामला….. टमाटर पौधा चोरी करने के आरोप मे पार्षद की हुई जमकर पिटाई ,पिटाई का विडियों हो रहा वायरल,पुलिस ने पार्षद को किया गिरफ्तार…….

बलरामपुर 24 Aug 2021। एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है।जहां टमाटर पौधा चोरी करने के आरोप में पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुसमी पुलिस ने गिरफ़्तारी की कार्रवाई की है। पार्षद वाहिद अली किसानों के खेतों में जाकर टमाटर का गाछी चुरा लेता था, बीते दिनों ग्रामीणों ने पार्षद वाहिद अली को टमाटर पौधा चोरी करते रात में रंगेहाथों पकड़ा था।

इसके बाद ग्रामीणों ने पार्षद की जमकर धुनाई की थी जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। ग्रामीणों ने पुलिस थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर आज कुसमी पुलिस ने पार्षद वाहिद अली को गिरफ्तार किया है।

Back to top button