अजीबोगरीब/ दुनिया में आज भी ऐसा गांव जहाँ इंसान जमीन के अंदर गुफाओं में करते हैं निवास..!

दुनिया में एक ऐसा गांव भी है जहां इंसान जमीन के अंदर बनाई गई गुफाओं में रहते हैं।तो वहीं चौंकाने वाली बात यह है कि 1969 तक इस गांव से दुनिया के लोग अंजान थे साल 1969 में आई बाढ़ के कारण जब अंडरग्राउंड बने घरों में पानी भर गया तो पता चला कि यहां लोग भी रहते हैं। आनन-फानन में लोगों को यहां से निकाला गया, लेकिन पानी हटने के बाद ये वापस उसी गुफा में रहने चले गए
तथा वहीं गांव ट्यूनीशिया के दक्षिण हिस्से में है। इसका नाम है मत्माता इस गांव की बसाहट काफी अलग तरह की है। यहां जमीन के अंदर गहरी गुफाएं बनाई गई हैं। जो दूर-दूर तक आपस में जुड़ी हुई हैं। गांव की इसी खूबी के कारण यह जगह टूरिस्ट डेस्टिनेशन में तब्दील हो गई है। अब तक यहां स्टार-वॉर समेत कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

यह गांव ट्यूनीशिया के दक्षिण हिस्से में है इसका नाम है मत्माता इस गांव की बसाहट काफी अलग तरह की है। यहां जमीन के अंदर गहरी गुफाएं बनाई गई हैं।जो दूर-दूर तक आपस में जुड़ी हुई हैं। गांव की इसी खूबी के कारण यह जगह टूरिस्ट डेस्टिनेशन में तब्दील हो गई है। अब तक यहां स्टार-वॉर समेत कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।
जमीन के अंदर बनी गुफाओं में लोग क्यों रहते हैं, इस पर ग्रामीणों का कहना है, यह घर हमारे लिए खास है क्योंकि ये बहुत अधिक सर्दी और तेज गर्मी से बचाते हैं।यहां रहने वाले ग्रामीण इस जगह को छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहते उनका मानना है कि यह हमारे लिए सबसे सुरक्षित जगह है और वो अपनी परंपराओं से दूर नहीं जाना चाहते
जमीन के अंदर बनी गुफाओं में लोग क्यों रहते हैं, इस पर ग्रामीणों का कहना है, यह घर हमारे लिए खास है क्योंकि ये बहुत अधिक सर्दी और तेज गर्मी से बचाते हैं यहां रहने वाले ग्रामीण इस जगह को छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहते उनका मानना है कि यह हमारे लिए सबसे सुरक्षित जगह है और वो अपनी परंपराओं से दूर नहीं जाना चाहते

इन अंडरग्राउंड घरों में हर व्यवस्था है यहां बिजली भी है और टेलीविजन भी यहां किसी को बुलाने या बात करने के लिए घरों में झांककर आवाज देते हैं. धीरे-धीरे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर ग्रामीणों ने अपने घरों के कुछ हिस्सों को होटल में तब्दील कर दिया है. यह होटल उनकी आमदनी का जरिया बन गए हैं।
इन अंडरग्राउंड घरों में हर व्यवस्था है यहां बिजली भी है और टेलीविजन भी यहां किसी को बुलाने या बात करने के लिए घरों में झांककर आवाज देते हैं। धीरे-धीरे यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने पर ग्रामीणों ने अपने घरों के कुछ हिस्सों को होटल में तब्दील कर दिया है। यह होटल उनकी आमदनी का जरिया बन गए हैं।

46 वर्षीय मॉन्जिया कहती हैं, मैं अपने इस घर को छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहती इसकी सबसे बड़ी वजह है सुकून हम आधुनिक घरों में रह सकते हैं, सब कुछ खरीद सकते हैं लेकिन जो शांति यहां पर है, वो कहीं नहीं मिल सकती यहां रहने वाले ज्यादातर लोगों का भी यही मानना है।लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो पैसों की तंगी के कारण आधुनिक घर नहीं खरीद पा रहे।