झाड़ियों से आ रही थीं अजीबोगरीब आवाज़ पास जाकर देखा तो पैरों तलें खिसकी जमीन…. पढ़िए पूरी खबर…….

मध्यप्रदेश 21 jun 2021 । के निवाड़ी जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। तो वहीं ग्रामीणों राहगीरों को अचानक झाडिय़ों सें आवाज़ आ रही थी पास जाकर देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई । झाड़ियों से रोने की आवाज सुनकर राहगीरों पहुंचे, तो वहां एक थैला रखा था। उसमें कपड़े में लिपटी हुई नवजात बच्ची मिली। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी।
वहीं, नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दरअसल, तरीचरकलां क्षेत्र के बिनवारा गांव जाने वाले रास्ते में झाड़ियों के अंदर से बच्ची के रोने की आवाज आई। वहां से निकल रहे राहगीरों ने मौके पर जाकर देखा तो थैले के अंदर बच्ची रोती हुई मिली। जिसे देकर लोग भयभीत हो गयें सूचना पर एंबुलेंस पहुंची। एंबुलेंस के ईएमटी ने थैले से बच्ची को निकाला।

बच्ची को तरीचरकलां स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। वहां प्राथमिक उपचार देकर रात लगभग 9 बजे पुलिस, ईएमटी और स्टाफ नर्स के साथ नवजात को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां एसएनसीयू वार्ड में नवजात को रखा गया है। बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। तो वहीं उसके माँ की पतासाजी कर रही हैं।