Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़
सारंगढ़ बाइक और कार में ज़ोरदार भिड़ंत , बाइक सवार लोगों की हालत गंभीर….।

सारंगढ।। सारंगढ जा रहे अर्टिगा वाहन और बाइक hf डीलक्स में जोरदार भिड़ंत हुआ जिसमें नंदेली(नावापारा) के निवासी शादी कार्यक्रम समापन होने के बाद घर वापसी जा रहे थे बाइक सवार दो लोगो की पैर टूटने की जानकारी सूत्रों से मिल रही बाकी राहगीरों के बताए अनुसार आवागमन कर रहे अयोध्या जायसवाल निवासी बंजारी ने बताया कि अर्टिगा वाहन सुलोनी की होने की जानकारी बताया वही 112 और 108 वाहन को तत्काल सूचना दिया गया जहाँ जख्मियों को 112+108 के माध्यम से हताहत हुए व्यक्तियो की मदद कर हॉस्पिटल सारंगढ पहुचाया गया जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है । तथा वहीं घटना कल बिछे रात्रि की बताई जा रही है। फिलहाल सारंगढ़ पुलिस मामले की जांच में अभी जुटी हुई हैं।

