स्कूटी और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत ,इलाज के दौरान युवती की मौत….।

कोरबा:- बीती रात शहर में स्कूटी और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है।हादसे में स्कूटी सवार युवती को गंभीर चोटें आई जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई वहीं ठोकर मारने वाले युवकों को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है।
तथा वहीं हम आपको बता दें कि, सेजल बीती रात लगभग 8 बजे स्कूटी क्रमांक सीजी 12 ए एन 7949 पर सवार होकर घर आ रही थी तभी पल्सर क्रमांक सीजी 12 बी ई 8649 पर सवार युवकों ने स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दी ठोकर इतनी तेज थी कि, स्कूटी लगभग 2 हिस्सों में बंट गई सेजल को काफी गंभीर चोटें आई घटना होते देख वहां मौजूद लोगों ने पल्सर सवार एक युवक को धर दबोचा वहीं एक युवक फरार हो गया युवक को पुलिस के हवाले करने के साथ ही लोगों ने घायल सेजल को निजी चिकित्सालय भिजवाया जहां इलाजे के दौरान उसकी मौत हो गई।