Uncategorizedकांकेरक्राइमछत्तीसगढ़

बहू को काम बताना सास को पड़ गया महंगा ,बहू ने सास की जमकर कर दी पिटाई अपराध दर्ज…..!

कांकेर: अक्सर सास-बहू के बीच नोकझोक की खबरें सुनने को मिलती है, और ये आम बात भी है । लेकिन छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक सास को अपनी बहू को काम बताना भारी पड़ गया। बहू ने सास की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस में शिकायत दर्ज‎ कराते सास रसमोतीन दुग्गा ने बताया‎ 11 मई की शाम 5 बजे उसने अपनी‎ बहू सामो को बोला की घर की सफाई‎ करो, घर में कचड़ा जमा हो गया है बस‎ इतना सुनते ही बहू आवेश में आकर‎ उससे गाली गलौज करने लगी।


उधर बहू ने‎ आरोप लगाया कि सास उसे बचलन व झाड़ू करने वाली बोलती है। साथ‎ ही बहू ने सास की हाथ मुक्के से‎ उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि इस घटना की जानकारी पति और बेटे को हुई तो उन्होंने खुद इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने पीड़ित सास की शिकायत पर धारा 294 और 323 का मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button