Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़धमतरी

12 वीं की छात्रा अक्सर मोबाइल पर करती थीं बात ,परिजनों ने कहा ये….तो छात्रा ने उठाया ये कदम…..

धमतरी 19 sep 2021 । उस वक्त अफरातफरी मच गई जब 12 वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। उसका शव शनिवार सुबह घर की बाड़ी में ही पेड़ से लटका हुआ मिला।वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार छात्रा अक्सर मोबाइल पर बात करती थी। परिजनों ने देखा तो उसे देर रात भी डांटा था। इसके बाद सुबह उसका शव मिला। आशंका है कि प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा ने खुदकुशी की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला करेली बड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम खिसोरा निवासी दानी राम साहू की बेटी ममता साहू (18) 12वीं की छात्रा थी। उसके पास एक कीपैड मोबाइल था, जिस पर अक्सर वह बातें करती रहती थी।

परिजन उसे लगातार बातें करते देखते हुए डांटते थे। परिजनों ने उससे पूछा भी था कि जब मोबाइल उन्होंने नहीं खरीदा तो वह इसे कहां से लेकर आई है? ममता इस बात का कोई जवाब नहीं देती। शुक्रवार को भी इसी बात को लेकर परिजनों ने ममता को डांटा था। रात में सब खाना खाकर सोने चले गए, सुबह पेड़ से लटकता शव मिला।जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच में जुटी हुई हैं।

Back to top button