Uncategorizedक्राइमगरियाबंदछत्तीसगढ़
रात्रिकालीन कमरें में सोयी थी 19 वर्षीय युवती , पिता जब उठा और कमरों को देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन……..

गरियाबंद 15 Aug 2021 । जिले के ग्राम डोंगरीपारा में उस वक्त अफरातफरी मच गया जब 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली तथा वहीं उनके घर वालों के बताए अनुसार काजल अपने रूम मे सोयी थी लड़की के पिता जब उठे और उसके रूम के तरफ देखा तो पुत्री कमरे मे नही थी।दूसरे कमरे मे जाकर देखा तो फाँसी पर झूलती मिली। जिसकी जानकारी पिता ने तत्काल तदुपरांत पुलिस थाना मे दी पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। फ़िलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई गई।तथा हुए वारदात को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।