Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

● आरोपी अपने साथियों के साथ फगुरम में निर्माणाधीन पानी टंकी पास रखे छड़, पाईप की चोरी में था शामिल…..

#घरघोड़ा पुलिस चोरी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर….

*रायगढ़* । दिनांक 15.01.2022 के सुबह रिपोर्टकर्ता समर प्रताप भदौरिया निवासी खरसिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि जल जीवन योजनांतर्गत पी.एच.ई. विभाग घरघोड़ा द्वारा ग्राम पतरापाली फगुरम में उच्चस्तरीय पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा है , जहां दिनांक 13.01.2022 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर बेलचा, तार, क्यूब, सरिया, रिंग को चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 11/2022 धारा 379 भा.द.वि. कायम कर थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा माल मुल्जिम की पतासाजी के लिये अपने स्टाफ को मुखबिर से जानकारी लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर गवाहों व ग्रामवासियों से पूछताछ कर चोरी की सम्पत्ति की छानबीन करते हुए *02 अपचारी बालकों* को हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ किया गया जो अपने साथी *राजकुमार महंत* के साथ घटना कारित करना स्वीकार कर दोनो विधि के साथ संघर्षरत बालक घरघोड़ा थाना क्षेत्रा के निवासी हैं जिनके मेमोरेडंम पर अपहृत संपत्ति 03-03 बंडल छड एवं अन्य सामान जुमला कीमती 38300 रूपये का जप्त कर महज 05 घंटे के भीतर अपहृत संपत्ति को बरामद कर विधि के साथ संघर्षरत अपचारी बालकों को धारा 379,34 भा.द.वि. के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । घटना बाद से फरार सह-आरोपी *राजकुमार महंत पिता मंगलदास महंत उम्र 18 वर्ष निवासी कारीछापर थाना घरघोड़ा* को ग्राम कारीछापर से पकड कर पूछताछ किया गया जो अपने दोनों साथियों के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया । आरोपी के मेमोरेंडम पर एक नई पाइप बंडल व ड्रिल मशीन की जब्ती पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, सउनि चंदनसिंह नेताम, आर. नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत की विशेष भूमिका रही है ।

Back to top button