● मोटर सायकल पर महुआ शराब की तस्करी कर रहा आरोपी गिरफ्तार….

● आरोपी से 40 लीटर शराब और मोटर सायकल की जप्ती, #सरिया पुलिस की कार्रवाई….
*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के विरूद्ध कार्रवाई लगातार जारी है । इसी क्रम में दिनांक 16/05/2022 को थाना प्रभारी सरिया उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल के हमराह स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम टारपाली पिहरा के उत्तर कुमार मिरी घर के सामने शराब रेड कार्रवाई कर आरोपी को मोटर सायकल पर अवैध बिकी के महुआ शराब लाते हुए पकड़ा गया है । सरिया पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम टारपाली (पिहरा) का उत्तर कुमार मिरी अपने लाल-काला रंग के हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक CG13-AN-9313 में ग्राम पिहरा बस्ती से ग्राम टारपाली (पिहरा) अवैध रूप से अपने महुआ शराब ला रहा है, पुलिस टीम गवाहा लेकर गांव कार्रवाई के लिये पहुंचे और उत्तर कुमार मिरी के घर सामने छिपकर उसके आने का इंतजार कर कार्रवाई किये ।
आरोपी के पास से परिवहन किया जा रहा 40 लीटर महुआ शराब कीमती 8,000 रूपये एवं HF डिलक्स मोटर सायकल की जप्ती कर आरोपी उत्तर कुमार मिरी पिता झाडुराम मिरी उर्फ टान्टून निवासी टारपाली (पिहरा) थाना सरिया को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल, आरक्षक मोहनलाल गुप्ता, दिलीप साह, मोहनलाल पटेल महिला आरक्षक सविता यादव की अहम भूमिका रही है
।
