छातामुड़ा बायपास के पास 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार….

रायगढ़
● #जूटमिल पुलिस की आरोपी पर की आबकारी एक्ट कार्यवाही, आरोपी भेजा गया रिमांड….
रायगढ़ 4 Oct 2021 । चौकी प्रभारी जूटमिल उप निरीक्षक गिरधारी साव के नेतृत्व में दिनांक 03/10/2021 को जूटमिल पुलिस स्टाफ द्वारा बाईपास मेन रोड छातामुडा चौक के पास एक युवक को 30 लीटर जरकिन में शराब लेकर ऑटो या लिफ्ट लेने वाहन के इंतजार करते समय पकड़े । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक जरकिन में शराब लेकर रोड़ किनारे खड़ा है । पुलिस पार्टी द्वारा युवक से पूछताछ किया गया, युवक अपना नाम *शहबाज खान पिता जद्बार खान उम्र 21 वर्ष साकिन साईरागर टोली थाना लोदाम जिला जशपुर* का होना बताया जिसके पास से एक सफेद रंग 30 लीटर क्षमता वाली जरीकन के अंदर भरा हुआ करीबन *15 लीटर महुआ शराब कीमती ₹1500* का मिला । शराब के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी गोलमोल जवाब देने लगा जिसे चौकी लाया गया । आरोपी शहबाज खान के विरूद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्यवाही में चौकी जूटमिल के प्रधान शम्भू पाण्डेय, आरक्षक सूर्यकांत सिंह, रघुवेंन्द्र प्रताप सिंह जगत, गणेश सिंह शामिल थे ।