Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

नाबालिक से छेड़खानी के आरोपी को भेजा जेल…..

*रायगढ़* । आज दिनांक 30.03.2022 को थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली किशोर बालिका द्वारा अपने परिजनों के साथ थाना घरघोड़ा जाकर छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । बालिका बताई कि मेहमानी में घरघोडा के वार्ड क्रमांक 02 अपने रिस्तेदार के यहां गई थी, जहां दिनांक 28.03.2022 को आंगन में अपने रिस्तेदार के साथ बैठी थी । करीब 7.00 बजे शाम को भालुमार निवासी दिलीप मालाकार अचानक वहां आ गया और पत्थर आंगन में फेंकने लगा । तब सब घर अंदर घुसे तो दिलीप मालाकार जबरन घर अंदर घुसकर कमरे के दरवाजा को लात मारकर अंदर घुसा और छेडखानी करने की नियत से धर पकड़ करने लगा जिसे घर की महिलाएं छुडाई । आरोपी *दिलीप मालाकार पिता नित्यानदं मालाकार उम्र 21 वर्ष निवासी भालूमार थाना घरघोड़ा* के विरूध धारा 354, 456 IPC 8 Pocso Act के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । महिला संबंधी अपराध पर थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में एएसआई फेलव्रेड मसीह एवं स्टाफ द्वारा शीघ्र आरोपी गिरफ्तारी के लिये दबिश दिया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां आरोपी के विरूद्ध जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया है ।

Back to top button