newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

नाबालिग बच्चियों पर बुरी निगाह रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर….

आरोपी के विरूद्ध छेड़खानी की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही….

रायगढ़ 10 nov 2021 । कल दिनांक 09/11/2021 को थाना पुसौर में सुरेश सिदार पिता स्व. घुराऊ राम सिदार उम्र 35 वर्ष निवासी अटल आवास पुसौर के विरूद्ध बालिकाओं से छेड़खानी की *दो रिपोर्ट* बालिका के परिजन आकर दर्ज कराया गया । परिजन बताये कि सुरेश ‍सिदार उनकी बच्चियों पर बुरी निगाह रखता है । 02 नवम्बर को एक बच्ची को गलत तरीके से छुआ जिसे बच्ची आकर अपने मम्मी-पापा को बताई थी ।

दीपावली के रात भी सुरेश सिदार द्वारा एक बच्ची को पकड़कर उसके साथ गंदी हरकत किया था। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक संतोषी ग्रेस द्वारा आरोपी *सुरेश सिदार* पर धारा 354, 354(क) भादवि तथा 8, 12 पाक्सो एक्ट के तहत दो मामले दर्ज कर तत्काल आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी को आज दोनों मामलों में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है

Back to top button