नाबालिग बच्चियों पर बुरी निगाह रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर….

● आरोपी के विरूद्ध छेड़खानी की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही….
रायगढ़ 10 nov 2021 । कल दिनांक 09/11/2021 को थाना पुसौर में सुरेश सिदार पिता स्व. घुराऊ राम सिदार उम्र 35 वर्ष निवासी अटल आवास पुसौर के विरूद्ध बालिकाओं से छेड़खानी की *दो रिपोर्ट* बालिका के परिजन आकर दर्ज कराया गया । परिजन बताये कि सुरेश सिदार उनकी बच्चियों पर बुरी निगाह रखता है । 02 नवम्बर को एक बच्ची को गलत तरीके से छुआ जिसे बच्ची आकर अपने मम्मी-पापा को बताई थी ।
दीपावली के रात भी सुरेश सिदार द्वारा एक बच्ची को पकड़कर उसके साथ गंदी हरकत किया था। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक संतोषी ग्रेस द्वारा आरोपी *सुरेश सिदार* पर धारा 354, 354(क) भादवि तथा 8, 12 पाक्सो एक्ट के तहत दो मामले दर्ज कर तत्काल आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया गया । आरोपी को आज दोनों मामलों में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है
।