newsUncategorizedकोसीरक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़-कोसीर क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की सप्लाई करने वाला आरोपी आया कोसीर पुलिस के हाथ…

स्कूटी से कर रहा था शराब का परिवहन, आरोपी के घर पर किया गया शराब रेड, 55 लीटर महुआ शराब जप्त

*रायगढ़* 3 nov 2021 । थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जयमंगल निषाद के नेतृत्व में #कोसीर पुलिस द्वारा दिनांक 02/11/2021 को क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब की सप्लाई करने वाले आरोपी को स्कूटी पर शराब का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया, जिसके बाद पुलिस टीम आरोपी के घर पर जाकर रेड किया गया । आरोपी के कब्जे से 55 लीटर महुआ शराब की बरामदगी हुई है, आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर कोसीर पुलिस क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने मुखबिर लगाकर रखा गया है, सूचनाओं पर कार्यवाही की जा रही है ।

इसी क्रम में दिनांक 02.11.2021 को थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जयमंगल पटेल को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम कुम्हारी का लालजी जांगडे घर में महुआ शराब बनाता है और उसका भाई लक्ष्मण कुमार जांगडे मोटर सायकल से आसपास क्षेत्र में सफ्लाई करता है । सूचना पर पुलिस पार्टी कार्यवाही के लिये रवाना होकर ग्राम कुम्हारी पहुंची, लक्ष्मण जांगडे को उसके घर के सामने एक नीला रंग की स्कुटी मेस्ट्रो सीजी 13 UF- 9448 में एक सफेद प्लास्टिक बोरी थैला में 5 लीटर क्षमता पीला रंग की जरीकेन में भरा दो जरीकेन में 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया ।

जिससे पूछताछ कर आरोपी के मकान की तलाशी लिया गया , मकान में एक 20 लीटर एवं 5 लीटर क्षमता की पांच जरीकेन में भरा हुआ 45 लीटर महुआ शराब एवं दो बण्डल सफेद पन्नी (अग्रेजी में महाराजा लिखा) हुआ, पैकिंग मशीन एवं महुआ फुल लाहन (पास) एल्युमिनियम का दो नग बडा गंज बरामद हुआ जिसका विधिवत बरामदगी पंचनामा बनाया गया है । इस प्रकार आरोपी से *लक्ष्मण कुमार जांगडे पिता छेदीलाल जांगडे उम्र 25 वर्ष साकिन कुम्हारी थाना कोसीर* से कुल 55 लीटर महुआ शराब कीमती 5,500 रूपये का एवं स्कुटी मेस्ट्रो एवं शराब बनाने का पात्र एवं पैकेजिंग का सामान जप्त किया गया है । आरोपी पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

कार्यवाही में थाना प्रभारी कोसीर उप निरीक्षक जयमंगल पटेल, सहायक उप निरीक्षक एसएन टंडन, प्रधान आरक्षक आरती दास महंत, आरक्षक सुरेश बर्मन, जीतराम लहरे, दिलेश्वर नेताम, आनंद निराला, अमित दिव्य, कुलधर मांझी, मुनीराम अंनत, प्रकाश धीरही एवं महिला आरक्षक प्रमिला भगत थाना कोसीर की अहम भूमिका रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button