● नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को पोक्सो एक्ट में भेजा गया जेल…..

● #लापता नाबालिग बालिका की दस्तयाब में #पुसौर पुलिस को मिली सफलता….
*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा थानों में गुम नाबालिक प्रकरणों की गंभीरता पूर्वक जांच पतासाजी के दिए गए निर्देशों पर पुसौर थानाक्षेत्र से माह दिसम्बर 2021 में लापता हुई नाबालिग बालिका को लगातार खोजबिन कर दस्तयाब करने में #पुसौर पुलिस को सफलता मिली है । बालिका को ग्राम नावाडीह, सारंगढ़ का युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया था , आरोपी को पुसौर पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार दिनांक 22.12.2021 को थाना पुसौर में नाबालिग बालिका (17 साल) के पिता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बालिका दिनांक 20.12.2021 के दोपहर कपड़े लेकर नहाने गई थी, जो शाम तक वापस नहीं आयी जिसे अपने रिस्तेदार, जान परिचित में पता किये। बालिका का कहीं पता नहीं चलने पर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराये । बालिका के पिता द्वारा बालिका के ग्राम नावाडीह सारंगढ़ के युवक चक्रधर चौहान से मोबाइल पर बातचीत करने की जानकारी दिया गया था । पुसौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा लगातार बालिका एवं संदेही युवक की पतासाजी किया जा रहा था । संदेही युवक बालिका अन्यत्र लेकर फरार था जिस पर थाना प्रभारी पुसौर द्वारा अपने मुखबिरों एवं स्टाफ को बालिका एवं संदेही के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर शीघ्र अवगत कराने निर्देशित किया गया था । इसी बीच दिनांक 28.03.2022 को युवक के उसके गांव में देखे जाने की सूचना मुखबिर द्वारा उप निरीक्षक गिरधारी साव को दिया गया जिस पर बिना समय गंवाये थाना प्रभारी पुसौर महिला स्टाफ लेकर संदेही के सकुनत दबिश दिया गया । संदेही युवक चक्रधर चौहान के पास से बालिका को दस्तयाब किया गया । आरोपी युवक एवं बालिका को साथ लाया गया । बालिका का महिला पुलिस अधिकारी से कथन बाद मेडिकल कराया गया एवं प्रकरण में वैधानिक *धारा 366,376 IPC एवं 4, 6 Pocso Act* विस्तारित कर *आरोपी चक्रधर चौहान पिता श्यामलाल चौहान उम्र 25 साल चौहान निवासी ग्राम नावाडीह थाना सारंगढ़* को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया , जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जिला जेल रायगढ़ दाखिल कराया गया है ।