Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ युवती का शारीरिक शोषण कर युवती को घर से निकाला आरोपित युवक…..गिरफ्तार…

घटना की शिकायत पर #सारंगढ़ पुलिस की तत्परता पूर्वक कार्रवाई, महज कुछ घंटों में आरोपी सलाखों के पीछे….

*रायगढ़* । युवती को शादी के मधुर स्वप्न दिखाकर करीब 03 माह तक उसका दैहिक शोषण कर आरोपित युवक द्वारा युवती को घर से निकाल दिया जिसके बाद असहाय युवती सारंगढ़ थाने में आकर अपनी आप बीती थाना प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक विवेक पाटले को बताई । महिला संबंधी अपराधों को गंभीरता पूर्वक लेने के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं एसडीओपी सारंगढ़ श्री प्रभात कुमार पटेल से ‍मिले निर्देशों पर टीआई विवेक पाटले द्वारा युवती को आरोपी पर शीघ्र कार्रवाई करने अश्वस्त कर युवती उसके लिखित आवेदन पर आरोपी युवक आशीष मिश्रा निवासी चन्द्रपुर के विरूद्ध *धारा 376 IPC* का अपराध दर्ज कर शीघ्र आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी के लिये स्टाफ लेकर रवाना हुये और मात्र 2 घंटे के भीतर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे आज दिनांक 29.03.2022 को रिमांड बाद जेल वारंट पर उप जेल सारंगढ़ दाखिल किया गया । पीड़ित युवती बताई कि टिमरलगा नाथल दाई मंदिर परिसर में आशीष मिश्रा प्रसाद दुकान लगाता है जिससे जान पहचान था । दिनांक 01.01.2022 को आशीष शादी कर पत्नि बनाऊंगा कहकर टिमरलगा में शारीरिक संबंध बनाया । उसके बाद से लगातार शारीरिक शोषण करता था, दिनांक 24.03.2022 को आशीष मिश्रा अपने घर चंद्रपुर ले जाकर रखा, जहां उसके माता-पिता झगड़ा विवाद किये फिर आशीष टिमरलगा ले आया जहां 27.03.2022 तक रखा था और उसी दिन शाम को शादी नही करुंगा कहकर झगडा कर निकल कर कहीं भाग गया और मोबाईल को बंद कर दिया । युवती के रिपोर्ट पर सारंगढ़ पुलिस द्वारा *आरोपी आशीष मिश्रा पिता कमलेश मिश्रा उम्र 22 साल निवासी चन्द्रपुर* को दुष्कर्म के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सारंगढ़ विवेक पाटले के साथ सहायक उप निरीक्षक एल.पी.पुरी, आरक्षक गजानंद स्वर्णकार, महिला आरक्षक शारदा राठौर की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button