भैंस द्वारा गाय के बछड़े को दिया जन्म ,लोग मान रहे कुदरत का करिश्मा….।

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक भैंस द्वारा गाय के बछड़े को जन्म देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसकों लोग कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं। तों वहीं मामला बेरुरबारी ब्लॉक के असेगा गांव का है, जहां पशुपालक के साथ ग्रामीण लोग हैरान हैं और इसे भैंस को गलती से सांड का सीमेन डाला जाना बता रहे हैं ।और भैंस द्वारा सांड का सीमेन एक्सेप्ट कर लेने को लेकर इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं।
हैरान हैं ग्रामीण
एक भैंस के साथ भूरे रंग के इस गाय के बछड़े (गाय का बच्चे) का यह वायरल वीडियो यूपी के बलिया जनपद के बेरुआरबारी ब्लॉक के असेगा गांव का है। एक भैंस ने एक भूरे रंग के बछड़े को जन्म दिया है जिसे देखकर गांव के लोग और खुद पशुपालक भी हैरान और आश्चर्य में पड़े है।इस वायरल तस्वीरों में काले रंग की भैंस के साथ भूरे रंग का एक बछड़ा दिखाई दे रहा है। जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है।