Uncategorizedछत्तीसगढ़
दलदली में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में मचा हडकंप, जाँच में जुटी पुलिस……

बसना 27 म ई 2021 ।भंवरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम दलदली में कल शाम एक लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।तथा भंवरपुर चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक वीणाधर सिदार पिता नारायण सिदार उम्र 34 वर्ष 24 मई को रात लगभग 8 बजे अपनी पत्नी रुकमणी को आत्माराम के यहां सोने जा रहा हूँ कहकर घर से निकला था । जिसकी लाश 26 मई को गांव के बाहर आत्माराम के डबरी में मिली।
घटना की जानकारी के बाद आज सुबह से ही चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी घटना स्थल पर जाकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे का खुलाशा होगा, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।