Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़

सारंगढ़ रात के अंधेरे में बिना टीपी के परिवहन हो रही थी कोयला की गाड़ी , ए बारीक ने किया जब्त….!

दो गाड़ी कोयला , एक गाड़ी डोलोमाइट और लाइम स्टोन को खनिज विभाग ने किया जप्त

रायगढ़ माइनिंग विभाग के फिर एक अलग कार्यवाही देखने को मिली है ।जहां माइनिंग विभाग द्वारा लाइमस्टोन और डोलोमाइट की कार्यवाही की जा रही थी , लेकिन आज खनिज विभाग के सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने दो गाड़ी कोयला को जब्त किया है । वही प्राप्त जानकारी के अनुसार एक गाड़ी बिना टीपी के परिवहन हो रही थी तो दूसरी गाड़ी में टीपी तो थी लेकिन उसकी अवधि खत्म हो चुकी थी , जिसको खनिज विभाग ने जब्त कर लिया है । वही ट्रांसपोर्टरों द्वारा शासन को चूना लगाने में लगे हुए हैं । यूं तो माइनिंग विभाग लगातार लाइमस्टोन और डोलोमाइट की कार्यवाही कर रही है , लेकिन कोयला की कार्यवाही सिर्फ दो गाड़ी हुई है । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रांसपोर्टरों द्वारा मालामाल होने के चक्कर में जमीन में गड़े काले हीरे को अवैध तरीके से बेच रहे हैं । आखिर इनको किसका मिल रहा है संरक्षण ? आगे तो जांच का विषय है ।

लाइम स्टोन की एक गाड़ी को खनिज निरीक्षक उमेश और राकेश ने किया जब्त

यूं तो माइनिंग विभाग की लगातार कार्यवाही जारी है , लेकिन खनन माफिया है कि ओवरलोड चलाने के लिए मान ही नहीं रहे हैं । आज रायगढ़ से खनिज अधिकारी उमेश भार्गव और राकेश वर्मा ने घरघोड़ा क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे , तभी गुडे़ली की एक गाड़ी ओवरलोड लेकर परिवहन कर रहा था , जिसको कांटा कराया गया तो माल क्षमता से अधिक पाया गया । जिसको माइनिंग विभाग ने जप्त कर घरघोड़ा थाना में खड़ा करा दिया गया है ।

एक गाड़ी डोलोमाइट की बिना रॉयल्टी पर्ची के फर्राटे भर रहा था ।जिसको गांव वाले ने माइनिंग विभाग को सूचना देकर गाड़ी को पकड़ा है ।वही प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी बिना रॉयल्टी पर्ची के एक क्रेशर से 40mm लोड कर दूसरे क्रेशर में संचालित कर रहा था ।जिसको गांव वाले की मदद से माइनिंग विभाग के सुपुर्द कर टीमरलगा बेरियर में खड़ा करा दिया गया है । वही हम बताते चलें कि यह गाड़ी सद्गुरु साईं मिनरल्स से लोड होकर रायगढ़ मिनरल्स के पास रायगढ़ चूना भट्ठा में खाली होने जा रहा था । अब इस चूना भट्ठा में कितना अवैध डोलोमाइट रखा हुआ है यह तो एक जांच का विषय है , क्योंकि यह माल बिना रॉयल्टी पर्ची के वहां खाली हो रहा था तो हो सकता है वहां पर जितनी भी 40mm हो वह बिना रॉयल्टी पर्ची के भंडारण करके रखा होगा ऐसा जानकारों की अनुमान है । खैर जो भी हो आगे माइनिंग विभाग अगर जांच करेगा तो पता चल जाएगा ।

क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक

रायगढ़ कलेक्टर साहब के निर्देश और हमारे खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर के मार्गदर्शन में आज हमने अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हुए थे । तभी हमें दो गाड़ी कोयला से लोड मिला है , जिसमें एक गाड़ी में तो टीपी पर्ची ही नहीं था और दूसरी गाड़ी की टीपी की अवधि खत्म हो चुकी थी । वही लाइम स्टोन की एक ओवरलोड गाड़ी को भी जप्त किया गया है । एक गाड़ी बिना रॉयल्टी पर्ची के जिसमें डोलोमाइट भरा था उसको भी जप्त किया गया है । फिर हाल इनकी जांच के लिए खनिज स्पेक्टरों को निर्देश दे दिया गया है और अभी गाड़ियों को जप्त कर खड़ा करा दिया गया है ।

Back to top button